Posts

Showing posts from November, 2020

मां- बाप का अर्थ ?

Image
    माना की मां- बाप भगवान होते है, पर फिर हमारी काबिलियत को औरो से क्यों नापते हैं? माना की मां - बाप हमें सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं, पर फिर हमारे प्यार को ना समझने की गलती क्यों करते हैं? माना की मां - बाप हमारे सबसे बड़े समर्थन प्रणाली होते है, पर फिर किसी अनियोजित घटना के वक्त हम उनसे ही क्यों डरते है? माना की मां- बाप हर ऊच- नीच में साथ रहते है, पर फिर वो हमें हमारी बुराइयां गिनाते वक्त अच्छाईयां क्यों भूल जाते हैं? माना कि हर मां - बाप के लिए उसका बच्चा सर्वोच्च होता है, पर फिर अगर  वहीं बच्चा गलती से किसी लक्ष्य तक पहुंचने में असफल हो जाए तो  नालायक क्यों कहलाता है? माना की हर मां- बाप का सपना होता है अपने बच्चों को ऊचाईया छूते देखना, पर फिर भाई साहेब यह समझना क्यों कठिन होता है की ऊचाईयो तक पहुंचने में "वक्त" लगता है?  हर मां- बाप से मेरे कुछ सवाल है - भारत को आजाद हुए ७३ वर्ष हो चुके, समय का पहिया आगे बढ़ता जा रहा है, इसी के साथ विश्व भर में पतियोगिता का स्तर अलग ही ऊचाईया छू रहा है। लेकिन फिर भी, फिर भी आज आप के लिए बच्चे की आंखो में सफलता की पट्टी बांधना, मेहनत औ