मां- बाप का अर्थ ?
माना की मां- बाप भगवान होते है,
पर फिर हमारी काबिलियत को औरो से क्यों नापते हैं?
माना की मां - बाप हमें सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं,
पर फिर हमारे प्यार को ना समझने की गलती क्यों करते हैं?
माना की मां - बाप हमारे सबसे बड़े समर्थन प्रणाली होते है,
पर फिर किसी अनियोजित घटना के वक्त हम उनसे ही क्यों डरते है?
माना की मां- बाप हर ऊच- नीच में साथ रहते है,
पर फिर वो हमें हमारी बुराइयां गिनाते वक्त अच्छाईयां क्यों भूल जाते हैं?
माना कि हर मां - बाप के लिए उसका बच्चा सर्वोच्च होता है,
पर फिर अगर वहीं बच्चा गलती से किसी लक्ष्य तक पहुंचने में असफल हो जाए तो नालायक क्यों कहलाता है?
माना की हर मां- बाप का सपना होता है अपने बच्चों को ऊचाईया छूते देखना,
पर फिर भाई साहेब यह समझना क्यों कठिन होता है की ऊचाईयो तक पहुंचने में "वक्त" लगता है?
हर मां- बाप से मेरे कुछ सवाल है -
भारत को आजाद हुए ७३ वर्ष हो चुके,
समय का पहिया आगे बढ़ता जा रहा है,
इसी के साथ विश्व भर में पतियोगिता का स्तर अलग ही ऊचाईया छू रहा है।
लेकिन फिर भी,
फिर भी आज आप के लिए बच्चे की आंखो में सफलता की पट्टी बांधना, मेहनत और संघर्ष से रूबरू कराने से अधिक मूल्यवान क्यों होता है?
आज भी आप के लिए बच्चे के सपनों के आगे उनकी शादी की चिंता को बढ़ावा क्यों मिलता है?
बच्चे के हर एक कार्य एवं महत्वाकांक्षाएं को एक विसंगत व निश्चित समय अवधि से क्यों जोड़ा जाता है?
बच्चे के काबिलियत से ज़्यादा उम्मीद लगाकर उसे मौत के कुएं में क्यों ढकेला जाने लगता है?
बच्चे की हर एक विपरीत सोच पर लोगो से ज्यादा उसे अपने मां बाप के तानों का सामना क्यों करना पड़ता है?
बच्चे की खुशी से ज़्यादा, लोग क्या कहेंगे; समाज क्या कहेगा की महत्वत्ता मां- बाप के लिए क्यों बढ़ जाती है?
चलिए मेरे सवालों का पुर्चा काफी लंबा है, फुर्सत में कभी आगे कुछ और सवाल करना चाहूंगी,
अंत में जाते जाते बस इतना कहना चाहूंगी कि मेरे हिसाब से
मां- बाप का अर्थ कठोरता नहीं, प्यार है.............
- गुमनाम बच्चा
Nice one
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice, you have written what most of us wants to say to our parents, but never have courage to say.
ReplyDelete